रविवार, 26 अप्रैल 2020

ceiling fan mein capacitor kaise change Karen

हेलो दोस्तों मैं आपका दोस्त फिर Electrical engineer में आपके लिए कुछ रोचक जानकारीया लेकर हाजीर हूं मुझे विश्वास है कि यह जानकारी यह जानकारियां आपको कम से कम खर्चे में आपको ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करेंगी जिससे आप  अपना  जीवन सरल और सुखमय बना सकते हैं

आज हम सीलिंग फैन की सभी समस्याओं के बारे में आपको बताएंगे आप सिर्फ अपने सीलिंग फैन की समस्या को समझ कर इसमें दिए गए समाधान पर सीधा चले जाएं और उसे निपटाने की कोशिश करें हम कोशिश करते हैं कि आपको पूरा पैराग्राफ ना पढ़ना पड़े और आप सिर्फ अपनी समस्या को ढूंढ कर । आप अपनी समस्या के हिसाब से आपके सीलिंग फैन का समाधान करें

1 मेरा पंखा धीरे धीरे घूम रहा है या धीरे-धीरे घूमता हुआ बंद हो गया है धक्का देने पर घूमने लगता है?

2 मेरा पंखा धीरे धीरे घूमता हुआ बंद हो गया है अब धक्का लगाने पर भी नहीं घूम रहा और मैंने कैपेसिटर बदलकर भी चेक कर लिया है फिर भी वह नहीं घूम रहा?



सभी प्रश्नों के उत्तर

1      आज हम सीलिंग फैन यानी छत पंखे में कैपिटल जीसे कंडेंसर भी कहते हैं बदलेंगे
सीलिंग फैन छत पंखे मे  कैपीसीटर बदलने की जरूरत महसूस होती है जब वह धीरे-धीरे घूमने लगता है या घूमते घूमते बंद हो जाता है धक्का देने पर घूमने लगे तब सीलिंग फैन का कैपेसिटर बदला जाता है 

* छत के पंखे मैं कैपेसिटी चेंज करने के लिए आवश्यक सामान व औजार
१ प्लायर 
२ पेचकस 
३ टेस्टर 
४ पीवीसी टेप
५ कैपिटल   2.5  mfd या 3.25mfd               3.25Mfd capacitor             2.5Mfd fan capacitor

६ छत पंखे तक पहुंचने के लिए स्टूल या मैज

सावधानियां safety

 १ छत के पंखे में कैपेसिटर चेंज करने के लिए हमें घर की लाइट बंद कर देनी है
२ एक वायर के टुकड़े की सहायता से  केपीसीटर को डिस्चार्ज कर लेना है
३ स्टूल या मेज को काम लेते समय ध्यान रखें कि वह स्थीर वह सही स्थिति में रहे जीस से हम नीचे ना गीरे
४ फैन का कैपिटल चेंज करते समय ध्यान में रहे की आंख में कचरा ना गिरे उसके लिए  हम चश्मे का उपयोग करें
५अगर आपके घर में इनवर्टर हो तो उसको भी स्विच ऑफ (बंद) कर दे।

कार्य प्रारंभ करें

अब हम सीलिंग फैन में कैपेसिटर चेंज करने के लिए घर की मेन सप्लाई को ऑफ करेंगे उसके पश्चात हम इनवर्टर को भी स्विच ऑफ कर देंगे जिससे हमें झटका ना लगे उसके बाद हम स्टूल या मेज की सहायता से सीलिंग फैन तक पहुंचेंगे और टेस्टर की सहायता से सीलिंग फैन के ऊपर का कप को पाइप में ऊपर की तरफ खीसका के टाइट कर देंगे
अब हम टेस्टर की सहायता से सीलिंग फैन के स्टैंड में जिस स्टैंड में कैपिटल के दोनों वायर लगे हैं( आपके पास कैमरे का फोन हो तो कैमरे से एक फोटो अवश्य ले ले जिससे कनेक्शन करते समय परेशानी ना हो)
इस सीलिंग फैन में काला वाला कॉमन है और लाल और नीला के साथ ही कैपेसिटर के वायर लगे हुए हैं उसी प्रकार ध्यान रहे कि जिस में से निकाले उसी में ही कैपिसिटर के वायर   लगाएं

 ध्यान रहे आप जिस वायर को जिस स्टैंड के जिस हिस्से से निकाले उसी में ही दोनों वायर लगाएं आप कैपेसिटी का कोई भी वायर किसी मेभी लगा सकते हैं ईससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप सावधानीपूर्वक अब नीचे उतर जाइए
अब आप घर का मेन स्विच ऑन कर दें इनवर्टर का स्विच भी ऑन कर दीजिए और सीलिंग फैन का स्विच ऑन करके चालू करके देखिए अब आपका सीलिंग फैन स्पीड से घूम रहा होगा


2   अगर हमारा सीलिंग फैन यानी छत पंखा धीरे धीरे  घूमता बंद हो गया है और वह धक्का लगाने पर भी नहीं घूम रहा और आपने केपिस्टर चेंज कर के भी देख लिया है तो अब आपको सीलिंग फैन की वाइंडिंग चेक करनी होगी कहीं पंखे की वाइंडिंग ओपन तो नहीं हो गई ( जल तो नहीं गया) है अगर फैन की वाइंडिंग ओपन हो गई होंगी तो आपको सीलिंग फैन की वाइंडिंग को  बाहर मोटर वाइंडिंग वाले से ही करवाना होगा घर पर सिर्फ आप उसे चेक ही कर सकते हैं

आवश्यक सामग्री

१ प्लायर
२ पेचकस
३ 10 11, 12 13, 14 15 की चाबियां वह पाना        ४ टेस्टर 
५ टेस्ट लैंप सीरीज में या मल्टीमीट

सावधानियां safety
१ सीलिंग फैन उतारते समय ध्यान रहे कि घर की सप्लाई बंद हो
२ फैन खोलने के लिए सही चाबी व पाने का ही इस्तेमाल करें नहीं तो चाबी व पाना  स्लिप हो सकता है
३ सीलिंग फैन उतार कर जब हम उसे सीरीज में टेस्ट  करेंगे । उस समय हमें चालू सप्लाई में चेक करना होगा तो करंट का झटका लग सकता है ध्यान रखें इसे बच्चे व अन प्रशिक्षित व्यक्ति ना करें

कार्य प्रारंभ करें
सीलिंग फैन को उतारने के पश्चात हमें सीलिंग फैन की पंखुड़ियां ओर फैन का कैपिस्टर भी अलग कर देना है ।अब सीलीग फेन के अंदर से निकलनेे वाले वायर अलग अलग कर  देना है 
         अधिकतर सीलीगफेन  में से तीन वायर निकल रहे होंगे और कुछ  में से चार वायर निकल रहे होंगे दोनों की वाईडीग टेस्टिंग को अलग अलग बताया गया है चित्र में दर्शाया गया है

#तीन वायर वाली सीलिंग फैन मोटर की वाइंडिंग कैसे चेक करें


*अब हमें बाइंडिंग के तीन टेस्ट करने 
तीन वायर वाला सीलिंग फैन मोटर


  ईस सीलिंग फैन में ब्लैक वाला कोमन वायर है अब  सीरीज टेस्ट लैंप को सप्लाई में जोडे  और उसका एक छोर काले वायर( ब्लैक )में टच करना है और दूसरा छोर लाल वायर (रेड) में करना है अगर टेस्ट  लैंप जल जाता है तो वाइंडिंग सही है अगर लैंप नहीं जलता तो वाइंडिंग ओपन हो चुकी है     

२   अब हमें दूसरी वाइंडिंग चेक करनी है उसके लिए हमें सीरीज टेस्ट लैंप का एक वायर काले वायर( ब्लैक) पर ही रखना है और दूसरा वायर नीले (ब्लू) पर लगाना है उसी तरह चेक करना है अगर लैंप जल  जाए तो मतलब वाइंडिंग सही है अगर लैंप नहीं जलता तो वाइंडिंग ओपन हो चुकी है
अब हमें वाइंडिंग को बॉडी से चेक करना है इसके लिए हमें एक वायर पंखे की बॉडी पर ऐसी जगह जहां जंग वगैरह पेंट वगैरह ना हो ऐसी जगह टच करना है और दूसरा वायर एक एक कर के सभी वायर पर लगाना है अगर इन पर लगाने पर लेम्प जल जाए तो मतलब वाइंडिंग शॉर्ट है और ना जले तो वाइंडिंग आपस में शार्ट नहीं हुई है
अगर हमारा एक भी टेस्ट फेल हो जाता है तो मतलब मोटर जल गई है हमें फैन वाइंडिंग करवाना पड़ेगा

 #    अब हमें चार वायर वाली सीलिंग फैन मोटर की वायरिंग कैसे चेक 

इसमें भी हमें तीन ही टेस्ट करने हैं

इसमें लाल कलर वाली वाइंडिंग स्टार्टिंग वाइंडिंग है और पीले कलर वाली वाइंडिंग रनिंग वाइंडिंग है

सीरीज टेस्ट लैंप को सप्लाई दीजिएऔर स्टार्टिंग वाइन यानी लाल कलर वाली वाइंडिंग चेक कीजिए अगर टेस्ट लैंप जले तो वाइंडिंग सही है अगर लेेेेम्प नहीं जले तो वाइंडिंग ओपन हो चुकी है

२ अब हमें रनिंग वाइंडिंग चेक करनी है इस के लीए हमें सीरीज टेस्टट लैंप के  दोनों वायर ले के रनिंग वाइंडिंग के दोनोंं पीले वायर पर कनेक्टट करना है और सप्लाई दे अगर लेम्प जले तो मतलब वाइंडिंग सही है अगर लैंम्प नहीं जलता तो वाइंडिंग ओपन हो चुकी है

३ अब हमें मोटर का ग्राउंड चेक करना है उसके लिए  सीरीज टेस्ट लैंप का एक वायर उस सीलिंग फैन की बॉडी पर लगाएं और दूसरा  वायर  स्टार्टिंग वाइंडिंग के दोनों हिस्सों पर और फिर रनिंग वाइंडिंग के दोनों हिस्सों पर एक एक करके लगाएं अगर टेस्ट लैंप जलता है तो मतलब वाइंडिंग शॉर्ट हो गई है अगर टेस्टलेम्प नही जलता तो वाइंडिंग सही है वाइंडिंग शॉट नहीं हुई है
अगर हमारे तीनों टेस्ट सही आते हैं तो मतलब वाइंडिंग सही है और तीनो टेस्ट फेल हो जाते हैं तो मतलब वाइंडिंग जल चुकी है सीलिंग फैन में मोटर वाइंडिंग करवानी होगी 







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें