शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

washing machine drain proble वॉशिंग मशीन में पानी निकलने की समस्या

वॉशिंग मशीन में पानी निकल नहीं रहा या धीरे-             धीरे कंटीन्यूअस निकलता रहता है

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::


अगर आप भी मशीन में पानी निकलने की समस्या से जूझ रहे हैं या आपकी मशीन में पानी निकल ही नहीं रहा तो उसके लिए आप इस ब्लॉग में सुझाए गए सुझाव से आपकी वॉशिंग मशीन को ठीक कर सकते हैं और इस लोकडाउन में अपने जीवन को बिना खर्चे के सुखमय बना सकते हैं तथा पत्नी की तरफ से कुछ तारीफें भी बटोर सकते हैं

                           व्यंग
वाशिंग मशीन उस दुखी वैज्ञानिक पति की खोज है जो अपने गंदे कपड़ों को लेकर घर जाने से डरता था तभी वॉशिंग मशीन का आविष्कार हुआ वह कहावत है ना जरूरत हर खोज की जननी है अब चलो कुछ काम की बातें करते हैं

#   वॉशिंग मशीन रिपेयर  में काम आने वाली कूछ चीजें वह औजार
  
* प्लायर्स
* स्टार स्कू ड्राइवर(पेचकश जींस का  मूंह स्टार हो)
* टेस्टर
* नोज पलायर
*केरोसीन या थीरीन(जंग लगे बोल्ट में डालने के लीए)
*टॉयलेट क्लीनर

ध्यान रखें आपको सभी क्रियाकलाप नहीं करने हैं जो आपकी वॉशिंग मशीन में जरूरत हो वही करें ।हमने कई तरह की दिक्कतें का समाधान बताया है पर आपकी मशीन में कोई एक ही दिक्कत होगी सिर्फ उसे ही देख कर उसे ही ठीक करें


सर्वप्रथम
स्टार स्कू ड्राइवर की सहायता से वॉशिंग मशीन के पीछे का ढक्कन खोल दीजीए अधिकतर वॉशिंग मशीन में 6स्कू  होते हैं और कई में 4भी होते हैं ढक्कन छोटा या बड़ा हो सकता है ढक्कन खोलने के पश्चात अंदर ध्यान से देखें कहीं चूहे ने अन्दर कूछ काटा तो नहीं है वॉशिंग मशीन में अधिकतर दिक्कतें चूहे के कूतरने से ही होती हैं वॉशिंग मशीन चूहे के लिए सबसे सुविधाजनक घर होता है 

अब हमें वॉशिंग मशीन में इन चीजों का निरीक्षण करना होगा
 -  ड्रेन वाल्व की नायलॉन रस्सी
-  ड्रेन वाल्व
-  ड्रेन वाल्व  का रबर
-  ड्रेन वाल्व की स्प्रिंग
-  ड्रेन वाल्व में कचरा या सिक्के न हो
-  वॉशिंग मशीन टैंक के आउटगोइंग पाइप मे कचरा        या सिक्के न हो

*ड्रेन वाल्व की नायलॉन रस्सी

वॉशिंग मशीन में पानी की समस्या के लिए सबसे महत्वपूर्ण परेशानी  नायलॉन रस्सी से ही होती है नायलॉन रस्सी टूट जाती है या चूहे द्वारा कुतर ली जाती है नायलॉन रस्सी को चेक करने के लिए  ड्रेन स्विच से वाल्व तक चेक करें अगर रस्सी टूटी हुई हो तो नई रस्सी लाकर डाल दें नई रस्सी डालने के लिए वॉशिंग मशीन के स्विच बोर्ड को खोलना होगा वॉशिंग मशीन में पीछे तीन स्क्रू होंगे और साइड में एक-एक स्कू होगा  स्विच बोर्ड को आगे की तरफ झुका कर बाहर निकाल ले ध्यान रखें कि उसमें वायर कनेक्ट होंगी टूट न जाए ड्रेन स्विच में टूटी हुई नायलॉन रस्सी हटा दें और नई रस्सी डाल दें नायलॉन रस्सी का दूसरा हिस्सा नीचे ड्रेन वाल्व की तरफ उतार दें और ड्रेन वाल्व के हूक में टाइट कर दें और सबसे पहले हमें ड्रेन स्विच को ड्रेन पोजीसन में रखना होगा और रस्सी को अच्छे से टाइट करना होगा स्प्रिंग बिल्कुल टाइट होनी चाहिए नहीं तो वह पानी ड्रेन नहीं होगा अब वॉशिंग मशीन टैंक में दो बाल्टी पानी डालकर देखो मशीन के ड्रेन स्विच को  ड्रेन पोजीशन करने से ड्रेनपाईप से पानी निकल रहा है तो मशीन सही काम कर रही है
अगर आपकी मशीन में नाईलोन रस्सी की प्रॉब्लम नहीं है तो आप नेकस्ट स्टेप फॉलो करें


* ड्रेन वाल्व ,ड्रेन वाल्व  का रबर, ड्रेन वाल्व की स्प्रिंग ड्रेन वाल्व में कचरा या सिक्के न हो सभी एक साथ चेक करनी है
                 चूड़ी वाला ड्रेन वाल्व

ड्रेन वाल्व दो तरह के होते हैं चित्र में दर्शाया होगा एक चूड़ी वाला जिसे हम घुमा कर खोल सकते हैं और
 स्क्रू वाला जिसमें चार स्कू और चार लोक होते हैं ड्रेन वाल्व

दूसरा स्क्रू वाला जिसमें चार स्कू और चार लोक होते हैं जिनमें 1 लोग बड़ा और 3 लोग छोटे होते हैं बड़े लोग को थोड़ा दबा कर खोल सकते हैं ड्रेन वाल्व खुलने के बाद अब हमें ड्रेन रबड़ को ध्यान से देखना होगा ड्रेन ।                           ड्रेन रबड़

रबड़ कहीं से कटा तो नहीं है अगर चूहे ने कुतर दिया होगा तो उसे हमें बदलना होगा अगर ड्रेन वाल्व कहीं से कुतरा हुआ नहीं सही है तो हमें टॉयलेट क्लीनर की मदद से उसे कुछ देर टॉयलेट क्लीनर डालकर साफ करना होगा और अंदर भी ध्यान देकर कि कहीं ड्रेन वाल्व में रुपए सिक्के कचरा वगैरा तो उसे चिमटी या     नोजप्लायर कि साहायता से उसे बाहर निकाले
   ड्रेन वाल्व में रुपए सिक्के कचरा वगैरा कूछ हो     तो नीकाले


और टॉयलेट क्लीनर की मदद से साफ कर देना साफ करने के बाद  हमें रबड़ में लगी स्पिरीग कि भी जांच कर लेनी है कहीं उसमें जंग लगने से वह टूट तो नहीं गया है अगर टूट गई हो तो उसे बदलना होगा स्प्रिंग बाजार से 10 या ₹20 में मिल जाएगी अब    ड्रेन वाल्व
हमें रबड़ में लगी स्पिरीग कि भी जांच कर लेनी है

 ड्रेन वाल्व  का रबर ,ड्रेन वाल्व की स्प्रिंग  चेक करके सही करने के  पश्चात वॉशिंग मशीन के टैंक में दो बाल्टी पानी डालें अगर पानी पाइप से अच्छी तरह से निकल रहा है तो मतलब कचरा साफ हो गया कचरा नहीं है

अगर आपके कि मशीन में ड्रेन वाल्व में कचरा नहीं है और ड्रेनरबर भी सही और स्प्रिंंग भी सही है तो आप नेक्सट स्टेप फोलो करे


वॉशिंग मशीन टैंक के आउटगोइंग पाइप मे कचरा या सिक्के न होपर्ल सेट खोलते समय स्क्रू में स्टार स्क्रुड्राइवर       लगाएं
    वॉशिंग मशीन टैंक का आउटगोइंग पाईप

 हमें वॉशिंग मशीन का पलसेटर खोलना होगा पलसेटर वॉशिंग मशीन में कपड़ों और पानी को घुमाने का कार्य करता है पलसेटर को खोलने  के लिए हमें स्टार स्कूडाईवर की आवश्यकता होगी पलसेटर को खोलने से पहले हमें उसके स्कूल मे केरोसिन तेल सीआरसी या जो भी अवेलेबल हो डाल दें जिससे उस मेें लगी जंग हल्की पड़ जाए और वह आसानी
 से खुल जाए ध्यान रखें पलसेटर का स्कू दूसरे स्कू की अपेक्षा उलटी दिशा में खुलता है पलसेटर को निकालने के पश्चात टैंक से पानी के आउटगोइंग पाईप को ध्यान से देखें उस पाइप में कहीं कचरा तो नही फसा अगर कचरा  हो तो उसे चिमटे या नोज प्लायर की सहायता से निकाल ले और टॉयलेट क्लीनर की मदद से पलसेटर को पीछे की तरफ से ओर   पाइप को भी साफ कर दें और दो बाल्टी पानी डालकर देख ले की पानी सही निकल रहा है या नहीं ध्यान रखें  कि सफाई करते समय  पीछे से ड्रेन वाल्व ढक्कन खुला   हो   अब हमें पलसेटर को पुनः टाइट करना है और पीछे से ड्रेन वालों को भी वैसे ही लगाना है ध्यान रखें कि   ड्रेन वाल्व के हूक के सही छेद में लगाएं जिसमें वह लगा हो और उसे अच्छी तरह से टाइट कर 
निकालते समय ध्यान रखें कि ड्रेनवाल के जीस छेद में से निकाले उसी छेद मे नायलॉन पट्टी का हुक लगाएं


   मशीन के स्विच को नॉर्मल और ड्रेन मोड पर सेट करें और वॉशिंग मशीन में दो बाल्टी पानी डालकर चेक करें यद्यपि अब आपकी मशीन सही कार्य कर रही होगी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें